GOAIR
GOAIR

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां लगातार कदम उठा रही हैं। गो एयर ने अपने कर्मचारियों को रोटेशन आधार पर बिना वेतन छुट्टी पर भेजने का फैसला किया है। सभी उड़ानें 15 अप्रैल तक इंटरनेशनल उड़ानें भी रद्द कर दी हैं।
 

 
इस बीच, डीजीसीए ने मंगलवार को सभी एयरलाइंस को आदेश जारी कर कहा है कि 24 घंटे में कम से कम एक बार हर विमान को डिसइन्फेक्ट करें। विमान में हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। साथ ही कम से कम एक प्रिकॉशन किट होना अनिवार्य है। ये किट क्रू मेंबर्स के लिए होगी, जिनका कोरोना संदिग्धों से रोजाना आमना-सामना हो रहा है।
 

 
गो एयर ने मंगलवार को कहा कि कोरोनावायरस के चलते सीमित उड़ानों के कारण कंपनी ने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया है। इसके साथ ही गो एयर ने मंगलवार से ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद करने का भी फैसला लिया है। कंपनी के बयान के मुताबिक, हम 17 मार्च से 15 अप्रैल तक सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर रहे हैं।


 
इंडिगो ने भी दी राहत
बजट विमानन कंपनी इंडिगो ने पायलटों से कहा है कि उन्हें अब अतिरिक्त काम करने की जरूरत नहीं है। एयरलाइन छुट्टी के बदले पैसे देने के प्रोत्साहन को वापस ले रही है। कोरोनावायरस के चलते दुनियाभर में करीब 1.55 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, भारत में अब तक 143 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment