नौकरी के मामलों में ठगी बढ़ी
नौकरी के लिए बेचैन युवाओं के साथ आगे के मामलों में काफी बढ़ोतरी हो रही है। बिहार के दरभंगा से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को बंधक बना लेते थे। वह खुद तो ठगी का काम करते थे और बंधक बनाए गए युवाओं से भी ठगी का काम कराते थे।
बनाया गया था बंधक
इस बात की जानकारी मिली है कि आरोपी युवाओं को नौकरी का झांसा देकर बुलाते थे और अच्छी सैलरी का वादा भी करते थे। जब भी युवा बुलाए गए स्थान पर पहुंचता था तो उसे बंधक बना लिया जाता था और उसे भी ठगी के लिए मजबूर किया जाता था। उन्हें कोई काम नहीं दिया जाता था बल्कि खाना देने के नाम पर उनसे ही 3 हज़ार रुपए लिए जाते थे।
यह जानकारी मिली है कि करीब 400-500 युवाओं को उन्होंने इसी तरह से बंधक बनाया था। इनका ब्रेनवाश कर दूसरे युवाओं को भी फंसाया जाता था। एक पिता की शिकायत पर इस मामले में जांच शुरू की गई है। पीड़ितों को बचाने का प्रयास जारी है।