तेजी से फैल रही हैं खबरें
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों के माध्यम से सूचना का प्रचार प्रसार आसान हो गया है। इसी बीच फर्जी खबरें भी तेजी से फैल रही हैं जिनसे आम जनता का बचाव जरूरी है। मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि ‘पीएम-वाणी योजना’ के तहत घर बैठे पैसे और नौकरी मिलने की बात कही जा रही है।
क्या लिखा है वायरल मैसेज में?
बताती चैनल की इस वायरल मैसेज में या लिखा गया है कि ‘पीएम-वाणी योजना’ के तहत ₹750 शुल्क का भुगतान करके वाई-फाई पैनल, ₹15,000 किराया और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
खबर पाया गया फर्जी
PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को फर्जी पाए है। सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। DoT_India किसी भी तरीके का शुल्क नहीं लेता है। आपको इस मामले में सावधान रहना चाहिए और किसी भी फर्जी खबर पर बिना सत्यता की जांच किए भरोसा नहीं करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे एक पत्र में ‘पीएम-वाणी योजना’ के तहत ₹750 शुल्क के बदले वाई-फाई पैनल, ₹15,000 किराया और नौकरी देने का वादा किया जा रहा है#PIBFactCheck
▶️ यह पत्र #फ़र्ज़ी है
▶️@DoT_India ऐसे किसी भुगतान की मांग नहीं करता है
▶️ विवरण👇https://t.co/FFwOim1gM3 pic.twitter.com/r2G1sjsQga
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 28, 2023