पूर्ण लॉक डाउन का कोई विचार नहीं
मीटिंग के दौरान कोरोना वायरस की स्थिति पर सुप्रीम कमेटी ने बताया है कि अभी फिलहाल मामलों की बढ़ोतरी को लेकर पूर्ण लॉक डाउन पर कोई विचार नहीं किया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है ताकि वह सुरक्षित हो सके।
सिर्फ ओमानी लोगों को यात्रा की अनुमति दी गई है
भारत ओमान आवागमन को लेकर यह कहा गया है कि सिर्फ ओमानी लोगों को यात्रा की अनुमति दी गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य संबंधी सामग्री की आवागमन को भी अनुमति है।
बहुत सारे लोग नकली PCR test certificates का इस्तेमाल कर रहे हैं
Airport अधिकारियों की तरफ से हमें खबर सामने आ रही है कि बहुत सारे लोग नकली PCR test certificates का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन QR codes के इस्तेमाल के कारण उनकी यह चालाकी कोई काम नहीं अा रही है।