9 फीसदी तक मिल रहा है ब्याज दर
फिक्स डिपॉजिट पर बैंकों के द्वारा ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। कई बैंक अपने ग्राहकों को 9 फीसदी से भी अधिक ब्याज दरों का लाभ दे रहे हैं। Unity Small Finance Bank अपने जनरल ग्राहकों को भी 9 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 50 bps अधिक के ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।
GulfHindi Email Newsletter.
इतना मिल रहा है ब्याज दर
Unity Small Finance Bank अपने ग्राहकों को 181-201 दिन के टेन्योर पर 8.75 ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं 501 दिन के फिक्स डिपॉजिट पर 8.75 per cent का लाभ मिल रहा है। साथ ही 1001 दिन के टेन्योर 9 ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
वहीं बात अगर सीनियर सिटीजन की करें तो Unity Small Finance Bank सीनियर सिटीजन को 50 bps अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ दे रहा है। सिनियर सिटीजन को 181 दिन से लेकर 201 दिन और 501 दिन के टेन्योर पर 8.75 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा। वहीं 1001 दिन के टेन्योर पर 9 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। यानी कि इस बैंक में अगर आप FD करते हैं तो आपको 9 से लेकर 9.50 फिसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।