Fire-boltt Dream Android Smartwatch: बोल्ट कंपनी जो प्रीमियम ऑडियो, फिटनेस और फैशन प्रोडक्ट बनाती है कटिंग एज टेक्नोलॉजी के साथ, कंपनी की नई एंड्रॉयड स्मार्ट वॉच जो की एक फोन की तरह काम करेगी 10 जनवरी 2024 को 12 बजे भारत में लॉन्च होगी।
Fire-boltt Dream Android Smartwatch: कीमत 5,999 होगी लॉन्च के दौरान
इस ड्रीम स्मार्ट वॉच के अंदर एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (Android OS) और प्ले स्टोर जैसे फीचर मिलेंगे और इसके साथ ही 4G एलटीई और वाई-फाई जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, लॉन्च के दौरान इसकी इंट्रोडक्टरी कीमत 5,999 होगी और बाद में इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है।
स्मार्ट वॉच है जिसे रिस्टफोन का जा रहा है
हाल ही में कंपनी ने एम एस धोनी (MS Dhoni) और एमसी स्टेन (MC Stan) को ब्रांड एंबेसडर बनाया है, इस ड्रीम स्मार्ट वॉच में टोटल 12 कलर ऑफर किए जाएंगे और ये पहली ऐसी स्मार्ट वॉच है जिसे रिस्टफोन का जा रहा है, क्योंकि यह घड़ी के साथ-साथ स्मार्टफोन का भी काम करेगी।
फायर-बोल्ट ड्रीम के मुख्य फीचर्स
इस स्मार्ट वॉच के अंदर आपको एक्सेसिबिलिटी, हेल्थ मॉनिटरिंग, कई तरह की कस्टमाइजेशन मिलेगा कंपैक्ट फॉर्म फैक्टर के अंदर और 2.02 इंच की क्रिस्टल व्यू वाली डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 600 निट्स की ब्राइटनेस दी गई है।