जन विश्वास रैली में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी एक बस में लगी आग
बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की जन विश्वास रैली में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी एक बस में आग लग गई थी। अच्छी तरह चल रही बस में अचानक से लगी आग के कारण चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगें।
बताते चलें कि समर्थकों से भरी यह बस पश्चिम चंपारण जिले से रैली में जाने के लिए निकली थी। बस अच्छी स्थिति में चल रही थी लेकिन अचानक मुजफ्फरपुर में बस में आग लग गई। इस बस में कुल 54 लोग सवार थे। मोतीपुर थाना क्षेत्र के NH नारियार में पहुंचते ही अचानक बस में शॉर्ट सर्किट हो गया। बस में धुवां और चिंगारी से सभी डर गए।
सभी यात्री सुरक्षित हैं
इससे सभी यात्री डर गए और शीशा तोड़-तोड़कर बस से बाहर निकलने लगें। चिंगारी अब आग की लपटों में बदल चुकी थी। धीरे धीरे आस पास के स्थानीय लोग बस के नजदीक पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगें। बस तो पूरी तरह जल गई है लेकिन राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।