Dhank में एक कमर्शियल स्टोर में आग लग गई
ओमान के Dhank में एक कमर्शियल स्टोर में आग लग गई। अग्निशमन दल ने मौके पर पहुँच कर आग पर काबू पाया।
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
बताते चलें कि The Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने अपने बयान में बताया कि Al Dhahirah Governorate में एक कमर्शियल स्टोर में लगी आग को अग्निशमन टीम ने बुझा लिया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।