SUV में आग लग गई
गुरुवार शाम दुबई के Al Qouz 1 Industrial इलाके में SUV में आग लग गई। यह घटना National Cement factory के सामने शाम लगभग 4:15 पर हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
ड्राइवर ने अपनी जान बचा ली
राहत की बात यह रही कि ड्राइवर ने अपनी जान बचा ली। जैसे ही वहां से धुंआ निकलने लगा वह वाहन से बाहर निकल गया। Al Quoz Fire Station से मौके पर पहुंचे firefighters ने तुरंत ही आग पर काबू पा लिया।
वाहन चालक ने भी अपना दिमाग लगाया
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वाहन में आग लगते ही आग का गुबार ऊपर उठा। वहीं वाहन चालक ने भी अपना दिमाग लगाया और वक्त पर वाहन से बाहर निकल कर अपनी जान बचा ली। अपने साथ साथ उसने दूसरे वाहनों में भी आग लगने से बचाया।