दो लोगों की गई जान

लखनऊ के Sanjay Gandhi Post Graduate Institute of Medical Sciences में सोमवार दोपहर भयंकर आग लगने की सूचना मिली है। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। यह आग अस्पताल के पहली मंजिल से लगनी शुरू हुई थी। लोगों ने बताया है कि सर्जरी शुरू होने के ठीक पहले ही आग लग गई थी।

बताते चलें कि DIG UP fire service headquarters Jugal Kishore के अनुसार आज पूरे फ्लोर पर लग चुकी थी। आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

सोमवार दोपहर 12.15pm में लगी थी आग

Director SGPGIMS professor Radha Krishna Dhiman ने कहा है कि आग सोमवार दोपहर 12.15pm में लगी थी। घटना के समय करीब 6 फायर इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम करने लगें। ऑपरेशन थियेटर और पोस्ट ऑपरेशन वार्ड से सभी मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने सभी जरूरी सुरक्षा को मुहैया कराने की सलाह दी है। साथ ही घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है।

 

6 Years of experience in journalism. Satyam holds journalism degree from patna J.D Women College. Satyam has been a sound voice for expats of India in mid-east and world. Associated with Gulfhindi.com since 2020. Can be reached at hello@gulfhindi.com with Subject line "Reach Satyam kumari."

Leave a comment