किसी भी तरह की लापरवाही बड़े हादसे में परिवर्तित हो सकती है
आग के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बड़े हादसे में परिवर्तित हो सकती है। ओमान में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने North Al Batinah Governorate के एक घर में आग लगने की जानकारी दी है जिसे बुझा लिया गया है।
हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
CDAA ने अपने बयान में बताया है कि North Al Batinah Governorate के एक घर में लगी आग को Civil Defence and Ambulance Department ने बुझा लिया है। वह घर Falaj Al Awhi इलाके में था। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।