सऊदी अरब के रियाद में बड़ा हादसा होने से बच गया। दरअसल उत्तरी शहर साकाका में रविवार को निर्माणाधीन एक टावर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में आग लग गई, जिसके बाद आसपास के एरिया में अफरा-तफरी मच गई
बता दे इस खबर की जानकारी नागरिक सुरक्षा निदेशालय(Civil Defense Directorate) ने मीडिया को दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि आग बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में लगी और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।
वहीं इस मामले पर अल-जौफ क्षेत्र में नागरिक रक्षा मीडिया के प्रवक्ता(Civil Defense firefighters ) कैप्टन अब्दुल रहमान अल-दुहाई ने कहा कि सिविल डिफेंस फायरफाइटर्स ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिसके चलते भारी मुकसान नहीं हुआ।
बता दे इस निर्माणाधीन टावर बिल्डिंग का स्वामित्व(owned) पर्यावरण, जल और कृषि मंत्रालय के पास है।GulfHindi.com