Fire in covid hospital: देश में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. जिसमें सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में 67,013 मामले और 568 लोगों की मौत दर्ज की गई.
राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार को 26,169 नए केस और 306 मौतों के मामले आए. देश में कोविड-19 संक्रमण की लगातार बिगड़ती स्थिति और ऑक्सीजन एवं बेड की समस्याओं को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी.
कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार से नेशनल प्लान की मांग की थी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज मौजूदा स्थिति को लेकर तीन अलग-अलग बैठक करेंगे. जिसमें सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा के अलावा देश के ऑक्सीजन मैन्युफैक्चर्स के साथ बैठक भी शामिल है.
अब उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ के बाद झारखंड और पश्चिम बंगाल ने भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की घोषणा की है. देश में अब तक 13.40 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.