मंगलवार को कामगारों के आवास के पास आग लगने की खबर की पुष्टि हुई यह वाक़या रस अल खैमाह में हुआ. मामले की जानकारी लगते ही सिविल डिफेंस की टीम ने 44 कामगारों को सुरक्षित बाहर निकाला.
ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अब्दुल्ला अल जाबी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि रस अल खैमाह कंट्रोल रूम में रात्रि के 9:29 PM में जानकारी मिली जिसके बाद टीम वहाँ पहुँची.
Firefighters, police और ambulances मौक़े पर पहुँची, और स्थिति को नियंत्रण में किया. और इस पूरे प्रकरण में केवल सामान की क्षति हुई हैं.
- आपातकालीन कर्मचारियों ने 44 मज़दूरों को आग से बचाया इनमें से किसी को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है।
- आग का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पर आग में सिर्फ भौतिक नुकसान ही हुआ है।
GulfHindi.com