शनिवार को 12:53pm में एक स्कूल बस में आग लग गई
दुबई में शनिवार को 12:53pm में एक स्कूल बस में आग लग गई। यह घटना Dubai Mall के पीछे हुई। घटना की जानकारी मिलते ही Dubai Civil Defence की टीम मौके पर पहुंची।
#TrafficUpdate | Bus fire #Accident on Financial Center St in front of Murooj Rotana Hotel, please take care. pic.twitter.com/VLpbFbbg6v
— Dubai Policeشرطة دبي (@DubaiPoliceHQ) November 27, 2021
टीम महज चार मिनट में ही पहुंच गई
बताते चलें कि टीम महज चार मिनट में ही पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है कि आखिर यह आग कैसे लगी। इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।