तेजी से फैल रहे हैं कोविड 19 के नए वेरिएंट
कोविड 19 के नए वेरिएंट का खतरा अब तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इस नए वेरिएंट के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। पूरी दुनिया में एक बार फिर से संक्रमण फैलने लगा है। कोविड 19 का नया वेरिएंट अब कुवैत में भी पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता Dr Abdullah Al Sanad ने कहा है कि JN.1 variant का मामला सामने आया है।
बुजुर्ग लोगों को रखना होगा खास ख्याल
सूत्रों के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है कि जिनकी उम्र 60 से अधिक है या क्रोनिक बीमारी से पीड़ित है उन्हें अपना अधिक ख्याल रखना चाहिए। इस वेरिएंट की वजह से respiratory infections में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
एजेंसी ने इस बात की जानकारी दी है कि मौजूदा वैक्सीन गंभीर बीमारी और JN.1 के मृत्यु के खतरे से बचाता है। JN.1 के लक्षण की बात करें तो यह बाकी सभी वेरिएंट के जैसा ही है। नए संक्रमण से बचकर रहने की सलाह दी गई है।