भारतीय प्रवासी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया

 

Serious medical complications के साथ साथ भारतीय प्रवासी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। समाज कार्यकर्ताओं के हवाले से कहा गया है कि उसे आगे की जांच के लिए भारत वापस भेज दिया गया है। यह इस तरह का एक पहला केस है। Keralite Abdul Jabbar Chettian नामक patient को विदेश से केरल लाया गया।

 

Jabbar को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था

 

6 January 2021 को Ajman में बिजनेस करने वाले Jabbar को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। 

उसके बाद उन्हें severe acute respiratory distress syndrome (ARDS) के साथ pneumonia भी हो गया। दुबई के Consulate-General of India में मेडिकल टीम में काम कर रहे प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ित का परिवार चाहता था कि उनकी आगे की ट्रीटमेंट भारत में हो।

 

कोरोना के खिलाफ दिए गए नियमों का पूरा पूरा पालन किया गया

 

UAE और Kerala सरकार से स्पेशल परमिशन लेने के बाद उन्हें 14 जनवरी को Chartered Air Ambulance से Ajman Hospital से Aster MIMS Hospital Kozhikode, Kerala पहुंचाया गया। उनके साथ Universal Medical Transfers special medical team भी थी। इस दौरान कोरोना के खिलाफ दिए गए नियमों का पूरा पूरा पालन किया गया।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment