Fisker Ocean Extreme Vigyan Edition: कैलिफोर्निया बेस्ड इलेक्ट्रिक कार मेकर Fisker Inc. ने अनाउंस किया है कि वह अपनी ओशियन इलेक्ट्रिक SUV का लिमिटेड एडिशन इंडियन कार मार्केट में लॉन्च करेंगे और इस कंपनी की इस गाड़ी का टॉप-स्पेक एक्स्ट्रीम वर्जन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा लिमिटेड 100 यूनिट के लिए और इस मॉडल का नाम होगा ओशन एक्सट्रीम विज्ञान एडिशन।
Fisker Ocean Extreme Vigyan Edition: कीमत ₹70 लाख से ₹75 लाख के बीच
ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत ₹70 लाख से ₹75 लाख के बीच हो सकती है. कार मेकर ने भारत में अपना ऑफिस भी एस्टैब्लिश किया था हैदराबाद में इंडियन मार्केट की नीड को समझने के लिए और यह 100 यूनिट इम्पोर्ट किए जाएंगे डायरेक्टली इंडिया के लिए।
Fisker Ocean Extreme Vigyan Edition: 707 किलोमीटर की WLTP रेंज
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के इंटीरियर में वर्टिकल 17.1 इंच की टच स्क्रीन और 15 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डिजिटल रियरव्यू मिरर और पावर टेलगेट जैसे फीचर्स मिलेंगे और इस गाड़ी की जो WLTP रेंज है, वह 707 किलोमीटर है फुल चार्ज करने के बाद. इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS टेक्नोलॉजी वाला फीचर भी दिया गया है।
Fisker Ocean Extreme Vigyan Edition: सोलर पैनल रूफ दिया गया
इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी Audi e-tron और Mercedes Benz EQC को कड़ी टक्कर देगी और कंपनी की यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा सिर्फ 4 सेकंड में पहुँच जाती है. कंपनी की तरफ से इस गाड़ी में 22इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं और सोलर पैनल रूफ दिया गया है।