क्या सड़क पर घूम रहे हैं जॉम्बी?
करीब 1 से 2 महीने पहले अमेरिका के फिलाडेल्फिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जो काफी भयानक था। इस वीडियो में कुछ लोगों को सड़क पर असामान्य कार्य करते देखा जा सकता था जो कि बिल्कुल जॉम्बी की तरह हरकतें कर रहे थे। आपने जॉम्बी वाली कोई न कोई फिल्म अवश्य देखी होगी और इसकी भयावहता से वाकिब होंगे। जरा विचार करें कि ऐसी हरकतें अगर आपके आस पास रहने वाले सामान्य इंसान करने लगे तो क्या होगा? एक बार फिर से इस खबर ने तूल पकड़ ली है और इससे संबंधित खबरें ने तहलका मचा दिया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला, लोग क्यों कर रहे थे ऐसी हरकत?
दरअसल, यह सारी करामात Xylazine नामक दवा की है जो आसानी से Philadelphia की गलियों में बिकती मिल जायेंगी। इस दवा को ट्रैंक या ट्रैंक डोप और जॉम्बी ड्रग नामों से भी जाना जाता है और इसका असर शरीर पर भयानक तरीके से पड़ता है। सबसे पहले इस ड्रग की खबर फिलाडेल्फिया शहर में मिली थी जिसके बाद सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस सहित कई स्थानों में बिक्री होती चली गई।
दवा का असर है खतरनाक
यह दवा इंसानों के लिए खतरनाक साबित हो रही है। यह दवा इंसानों को कुछ कुछ बेहोशी की स्थिति में लेकर जाति है। नींद आती रहती है और सुस्ती, respiratory depression हो जाता है। त्वचा धीरे धीरे सड़ने लगती है।
Brooo, what’s happening in the USA🙆🏽♂️💀? pic.twitter.com/hUJCjZ5Xlx
— Oyindamola🙄 (@dammiedammie35) December 6, 2022