फ्लाईट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
शुक्रवार शाम को अकाशा एयरलाइन की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है जिसमें बम होने की संभावना जताई गई थी। शुक्रवार 29 सितंबर को विमान ने मुंबई से वाराणसी के लिए उड़ान भरी थी। ट्वीट के जरिए विमान में बम होने की जानकारी मिली थी। मैसेज मिलने के बाद चारों तरफ हर काम पहुंच गया और फ्लाइट (संख्या-QP 1498) को एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत अलर्ट भेजा।
यह सब करीब शाम 4:00 बजे हुआ था और इसकी सूचना मिलते ही विमान को लैंडिंग करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। जल्द ही विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया। यात्रियों को तुरंत विमान से बाहर निकाला गया और जांच शुरू कर दी गई।
1 घंटे चली तलाशी
यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित बाहर निकालने के बाद तलाशी शुरू कर दी गई और यह तलाशी करीब 1 घंटे तक चली। यह बताया गया कि विमान जब लैंड करने वाली थी तभी यह सूचना मिली कि विमान को बम से उड़ा दिया जाएगा। हालांकि बाद में यह खबर झूठी निकली।