भारत से यूएई जाने वाली उड़ानों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया
Indian carrier IndiGo ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि भारत से यूएई जाने वाली IndiGo की उड़ानों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है।
ऑपरेशनल परेशानी की वजह से यह फैसला लिया गया
अपने बयान में IndiGo ने बताया कि भारत से यूएई जाने वाली IndiGo flights की सभी उड़ानों को 24 अगस्त 2021 तक स्थगित कर दिया गया है। यात्रियों को उड़ाने शुरू होने के बाद रिफंड दिया जाएगा। यह बताया गया है कि ऑपरेशनल कारणों से यह फैसला लिया गया है।