फ्लाईट में हुई 4 घंटे देरी
बुधवार को चीन में एक यात्री के कारण फ्लाईट में 4 घंटे की देरी हो गई। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक यात्री ने इंजन में कॉइन डाल दिया था। बताया गया है कि China Southern Airlines flight CZ8805 को 6 मार्च को सुबह 10 बजे Sanya से Beijing के लिए जाना था लेकिन फ्लाईट समय पर उड़ान न भर सकी।
बताते चलें कि यह फ्लाईट 2:16 p.m तक उड़ान न भर सकी। इससे संबंधित एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें एक यात्री से पूछताछ की जा रही है, क्रू मेंबर्स को उम्मीद थी कि उसने ही इंजन ही में सिक्के डाली थी।
यात्री की आइडेंटी नहीं बताई गई
वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह देखा जा सकता है कि फ्लाईट अटेंडेंट उस व्यक्ति से पूछते दिख रही है कि उसने ऐसा क्यों किया। यह भी पूछा जा रहा है कि उसने कितने सिक्के इंजन में डाले हैं। उस यात्री के बारे में कोई भी डिटेल शेयर नहीं की गई है। हालांकि, वह माइक पर यह कह रहा है कि उसने इंजन में 3 से 5 कॉइन डाला है। अधिकारियों ने बताया है कि कॉइन तो निकाला जा चुका है लेकिन यह कन्फर्म नहीं हो पाया है कि कितने सिक्के थे।