शुक्रवार सुबह चेन्नई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद भी रास्ते में फ्लाइट को रोक दिया गया। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि रनवे पर टेक ऑफ के दौरान फ्लाइट का ध्यान तक नहीं खराबी पड़ गया था जिसके बाद तुरंत विमान को रोकने का फैसला लिया गया। करीब 120 यात्रियों ने अपना टिकट Indigo, और Vistara flights में ट्रांसफर कर दिया।
फ्लाइट में सवार थे 164 यात्री
संबंधित अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है की फ्लाइट सुबह 10:00 बजे प्रस्थान करने वाली थी और इसमें 164 यात्री सवार थे। Flight अभी जब रनवे पर ट्रैवल कर रही थी तभी पायलट ने एयरक्राफ्ट में हाइड्रोलिक प्रोब्लम का पता चला जिसके बाद air traffic control (ATC) को अलर्ट जारी किया गया।
इसके बाद विमान को रोक दिया गया और उसकी जांच शुरू कर दी गई और यात्रियों को वेटिंग हॉल में इंतजार करने को कहा गया। घंटों देरी होने के कारण यात्रियों में गुस्सा आया और वह हंगामा करने लगे जिसके पास सीनियर अधिकारियों ने उन्हें शांत कराया।