विमान के प्रस्थान के तुरंत बाद ही करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
Atlas Air के विमान को प्रस्थान के तुरंत बाद ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बीच हवा में ही इस विमान के लेफ्ट विंग से आग की लपटें निकलती हुई दिखी थीं। इस समय विमान हवा में ही था। Atlas Air Boeing cargo plane का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है। यह घटना गुरुवार को हुई थी।
एयरलाइन ने जारी किया बयान
एयरलाइन के द्वारा बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि क्रू मेंबर्स के द्वारा सभी तरह के सुरक्षा एहतियात का पालन किया गया था और विमान की Miami International Airport पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है।
एयरपोर्ट ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही Miami-Dade Fire Rescue ने बचाव के सारे प्रयत्न किए।
बताया गया कि विमान के तुरंत बाद ही इंजन में किसी तरह की खराबी आ गई थी जिसके कारण विमान की लेफ्ट विंग में आग लग गई थी। यही कारण है कि विमान को तुरंत मोड़ दिया गया और इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। Airline ने कहा है कि इस मामले की अच्छी तरह जांच की जाएगी।