देशभर में फ्लाइट की टिकट के दाम कई रूटों पर दोगुना हो गए हैं. गो फर्स्ट फ्लाइट के समस्या में आने के बाद मौजूदा फ्लाइट सेवा कंपनियों पर काफी लोड बड़ा है फल स्वरूप पटना, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, इत्यादि रूटों पर अब लोगों को लगभग 2 गुना या उससे भी ज्यादा पैसे देने पड़ रहे हैं.
गो फर्स्ट की उड़ान भारत में तकरीबन प्रतिदिन 200 उड़ान भरती थी जिसके जरिए लगभग 30000 यात्री यातायात सेवा का लाभ उठाते थे. अब इन तमाम रूटों पर अन्य एयरलाइन का उपयोग लोग अपनी उड़ानों के लिए कर रहे हैं।
दिल्ली पटना का किराया।
हर फ्लाइट कंपनियों के लिए सबसे मशहूर रूट दिल्ली पटना का किराया लगभग ₹18000 हो गए हैं वहीं लखनऊ मुंबई के बीच का किराया ₹17000 हैं।
अभी और बढ़ेंगे किराए के दाम।
कई ट्रैवल एजेंट का मानना है कि टिकट बुकिंग पोर्टल अभी हवाई टिकटों के दाम और बढ़ा सकते हैं नरेश का मुख्य कारण गर्मी की छुट्टियां भी हैं जिसकी वजह से लगभग सारे रूटों पर ट्रैफिक बढ़ी हैं। अगर गो फर्स्ट की फ्लाइट और समय के लिए बंद रहती है तो किरायों में बढ़ोतरी तय है।
ग्राहकों को नहीं मिल रहा है रिफंड।
कई लोगों ने यह शिकायत किया की टिकट के पैसे के एवज में एयरलाइन के तरफ से क्रेडिट नोट प्राप्त हुआ है। ट्रैवल बुकिंग कंपनियों से संपर्क करने के बाद लोगों को केवल यह जवाब मिल रहा है कि जब एयरलाइन पैसे लौट आएगी तब उनके पास उनके पैसे वापस आएंगे।




