हाल ही के दिनों में खराब मौसम होने के कारण विमान सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार खराब मौसम के कारण दुबई से आई एक विमान को डायवर्ट किया गया है। दरअसल यह विमान नेपाल के काठमांडू में एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी लेकिन खराब मौसम के कारण हवा में ही चक्कर काटती रही।
अमौसी एयरपोर्ट पर उतारा गया
खराब मौसम के कारण जब विमान नहीं लैंड कर पाई तो विमान को तुरंत डायवर्ट कर दिया गया। फिर इमरजेंसी में विमान को अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। बता दें कि विमान काठमांडू में शनिवार देर रात करीब 2:29 बजे पहुंचा था लेकिन मौसम लैंडिंग के लिए उपयुक्त नहीं था।
इस दौरान खराब मौसम के कारण कई विमानें प्रभावित भी रहीं। कई विमानों में देरी भी हुई। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि उन्हें इस तरह के मौसम में सावधान रहने की जरूरत है। टिकट की बुकिंग के बाद फ्लाइट टाइमिंग के बारे में अपडेट लेते रहना चाहिए।