सऊदी अरब (Jeddah/Riyadh/Dammam) के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी
एयर इंडिया ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि भारत से सऊदी अरब (Jeddah/Riyadh/Dammam) के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी। 31 अक्टूबर 2021 से 26 मार्च 2022 तक उड़ाने उपलब्ध होंगी।
https://twitter.com/airindiain/status/1442424575577374722?s=19
अधिकृत ट्रैवल एजेंट के द्वारा टिकट की बुकिंग की जा सकती है
वेबसाइट, बुकिंग ऑफिस और अधिकृत ट्रैवल एजेंट के द्वारा टिकट की बुकिंग की जा सकती है। यात्रा के दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन जरूर करें।