प्लेन में देखकर उड़े सबके होश
अगर आपके एयरप्लेन यात्रा के दौरान प्लेन में कही से ऐसा कुछ दिख जाए जिसके दिखने की आप उम्मीद भी न करते हो तो क्या होगा? जाहिर सी बात है किसी भी उड़ान को अच्छी तरह से चेक करने के बाद ही यात्रा की अनुमति मिलती है, तो इस तरह की घटना का होना आम बात नहीं है। लेकिन फिर भी कभी कभी ऐसा होता हो जाता है और ऐसा ही कुछ एयरएशिया पैसेंजर प्लेन के साथ हुआ।

एयरएशिया पैसेंजर प्लेन को मजबूरन वापस लौटाकर लैंडिंग करानी पड़ी
सोमवार को एयरएशिया पैसेंजर प्लेन को मजबूरन वापस लौटाकर लैंडिंग करानी पड़ी। इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और वायरल हो रहा है। यह घटना पिछले सप्ताह की है। फ्लाइट Kuala Lumpur से Tawau के लिए उड़ान भर चुकी थी।
ओवरहेड लाइट के पास सांप देखकर सभी के होश उड़ गए
लेकिन अचानक फ्लाइट के ओवरहेड लाइट के पास सांप देखकर सभी के होश उड़ गए। जब इस घटना की खबर कैप्टन को हुई तब उसने तुरंत एक्शन लेते हुए फ्लाइट को Kuching City में लैंड करा दिया। यात्रियों को आगे दूसरे उड़ान से पहुंचाया गया।


