हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान में अचानक आग लगने की घटना सामने आई है। इसके बाद इमरजेंसी की स्थिति में फ्लाईट की काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर VOR लैंडिंग कराई गई है। इस विमान में कुछ 76 यात्री सवार थे और विमान काठमांडू से भद्रापुर जा रही थी।
विमान ने 10 बजकर 37 मिनट पर भरा था उड़ान
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में जानकारी दी गई है कि विमान नेता स्थान से करीब 10 मिनट की 37 मिनट पर जिसके बाद बीच हवा में ही प्लेन के बाएं इंजन में आग लग गई। इसके बाद सभी यात्रियों की जान पर बन आई।
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड कराया गया
इसके बाद विमान की त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सवा 11 बजे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। विमान की लैंडिंग वीओआर यानि कि वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज की लैंडिंग कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। नेपाल में पिछले सालों में हुए विमान हादसे काफी भयावह हैं।
https://x.com/PTI_News/status/1876176028479136023?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1876176028479136023%7Ctwgr%5Ef15ada882420c8b48737ad0acd88b925631b77ca%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-690623589612348209.ampproject.net%2F2410292120000%2Fframe.html