भारत सहित कई देशों के लिए कम दाम में टिकट की सुविधा उपलब्ध
एयर अरबिया ने भारत सहित कई देशों के लिए कम दाम में टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई है। शारजाह की एयरलाइन ने कहा है कि इकोनॉमी क्लास के लिए Dh760 से टिकट की शुरुवात की गई है। यानी कि यात्रा की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए यह सुनहरा अवसर है मौके का लाभ उठाने के लिए।

जल्द करें बुकिंग, ऑफर है सीमित
लेकिन ध्यान रखें कि यह सुविधा सीमित है। यानी कि उन्हीं लोगों को दी जाएगी जो रविवार 20 फरवरी से पहले टिकट बुक करेंगे।
कितना लगेगा पैसा?
भारत के कोची से रिटर्न टिकट Dh760, दिल्ली और मुंबई से Dh900, अहमदाबाद से Dh1,050 और बैंगलोर से Dh1,150 लगेगा।
पाकिस्तान की बात करें तो Karachi, Sialkot और Faisalabad से Dh849, Dh949 और Dh1,040 लगेगा। Sharjah और Ras Al Khaimah से उड़ानों का संचालन किया जाएगा।



