इंदौर से दुबई के लिए संचालन शुरू
एयर इंडिया ने 162-seater A320neo aircraft को भारत के इंदौर से दुबई के लिए संचालन शुरू कर दिया है। उड़ान को हरी झंडी Shankar Lalwani, Member of Parliament, Indore, and Air India chairman and managing director Ashwani Lohani ने दी।
#FlyAI : एअर इंडिया की आज 01 सितंबर 2021 से इंदौर – दुबई नॉन-स्टॉप साप्ताहिक उड़ान का पुनः आरंभ किआ गया । इस अवसर पर इंदौर एयरपोर्ट पर उपस्तथि एवं वर्चुअल लिंक द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों ने सामारोह की शोभा बढ़ाई । pic.twitter.com/cAcziepGvn
— Air India (@airindia) September 1, 2021
150 यात्रियों के साथ एक पारंपरिक सुभारंभ समारोह के बाद रवाना हुई
Flight AI903 ने Devi Ahilya Bai Holkar International Airport से 150 यात्रियों के साथ एक पारंपरिक शुभारंभ समारोह के बाद रवाना हुई। यह सुविधा यात्रियों को सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को दी जाएगी।
#FlyAI: एअर इंडिया की इंदौर-दुबई नॉन-स्टॉप साप्ताहिक उड़ान का फ़्लैग ऑफ माननीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य मा. सिंधिया, माननीय नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल(डॉ)वी के सिंह (सेवानिवृत्त),माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। @JM_Scindia @Gen_VKSingh pic.twitter.com/81fKjCd6JS
— Air India (@airindia) September 1, 2021