इस्तांबुल से कोलंबो जा रही विमान के डायवर्ट होने की खबर सामने आई है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि मंगलवार को Turkish Airlines की फ्लाईट Istanbul से Colombo जा रही थी। लेकिन मौसम की खराब होने के कारण विमान को त्रिवेंद्रम पुरम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।
खराब मौसम के कारण कोलंबो में लैंड करने की नहीं मिल सकती थी अनुमति
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि इस विमान में 299 यात्री सवार थे। साथ ही 10 क्रू मेंबर्स भी सवार थे। Thiruvananthapuram international airport से मिली जानकारी के अनुसार यहां विमान ने 6: 51 am में लैंड किया है। उस समय अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर सहित सभी लोग सुरक्षित हैं।
यह कहा गया है कि मौसम के साफ होते ही तुरंत विमान को कोलंबो के लिए रवाना कर दिया जाएगा। अभी फिलहाल लगातार इस तरह की समस्या सामने आ रही है क्योंकि अलग-अलग स्थान पर मौसम के कारण कम विजिबिलिटी से समस्या का सामना करना पड़ रहा है।