विमान सेवाओं को करना पड़ा काफी परेशानियों का सामना
दिल्ली और हैदराबाद में खराब मौसम के कारण विमान सेवाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है। सोमवार को ठंड बढ़ गई साथ ही प्रदूषण के कारण घना कोहरा ही था। तापमान में गिरावट के कारण कई विमान सेवा को नुकसान पहुंचा है। सोशल मीडिया X पर Delhi Airport ने यह जानकारी दी है कि विमान सेवा प्रभावित होगी। यात्रियों को अपना फ्लाईट स्टेटस चेक करते रहना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में भी खराब मौसम के कारण विमान के संचालन की सेवा बाधित हुई है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर खराब मौसम होने के कारण मुंबई और बेंगलुरु की विमान को वापस मोड़ना पड़ा है।
दृश्यता में आई कमी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Rajiv Gandhi International Airport पर इस विंटर सीजन में पहली बार दृश्यता 300 metres से भी कम हो गई थी। SpiceJet ने भी अपने ट्वीट में इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण विमान सेवा बाधित हो सकती है।
Fog (Visibility in m) reported at 0830 hours IST today, the 25th December over Airports
Delhi-Palam 00m
Amritsar-00m
Agra-00m
Gwalior-00m
Prayagraj-00m
Jaisalmer-00m
Delhi-Safdarjung-200m
Barapani/Shillong-300m @moesgoi @ndmaindia @DDNewslive @airnewsalerts— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 25, 2023