ऑनलाइन खरीदारी अपनी चरम पर है। जहां एक ओर Flipkart और Amazon जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अपने सेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार ऑफर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ आईफोन के प्रति युवा वर्ग की आकर्षण बढ़ता जा रहा है। परन्तु, यही आकर्षण अब अपराधीयों को नये तरीके खोजने के लिए प्रेरित कर दिया है।

विशाल आईफोन चोरी

विभागीय पुलिस सुपरिंटेंडेंट सज्जन सिंह के अनुसार, पलवल पुलिस ने हाल ही में दिल्ली से चेन्नई लाते समय 27 करोड़ रुपए कीमत के 3700 आईफोन लेकर गायब होने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 4 फोन भी बरामद किए है, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपए है।

चोरी की कहानी

चेन्नई दिल्ली के लिए चलने वाली गाड़ी में 27 करोड़ रुपए कीमत के 3700 आईफोन लोड करने का काम राकेश नामक एक व्यक्ति ने किया था। जिला नूंह के साढावाडी गांव निवासी शाहबदीन और आलीमेव गांव निवासी जफरूदीन इन आईफोन को लेकर चेन्नई से दिल्ली जा रहे थे, लेकिन गाड़ी करमन बार्डर के पास होडल में ठहरी हुई थी जहां से ये फोन चोरी हो गए।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी साहबदीन और जफरूदीन उर्फ जफरू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दो-दो एप्पल आईफोन-14 बरामद किए हैं। आरोपियों ने बताया कि उनके हिस्से में आए बकाया फोनों को गढ़ी भरतपुर (राजस्थान) और तिजारा (राजस्थान) में छिपाकर रखा हुआ है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

महत्वपूर्ण सूचना:

सूचना विवरण
आईफोन की कुल कीमत: 27 करोड़ रुपये
चोरी हुए आईफोन की संख्या: 3700
आरोपी की संख्या: 2 (जफरूदीन और शाहबदीन)
गिरफ्तारी का स्थान: होडल, पलवल
चोरी की गई फोन की संख्या (बरामद): 4
बरामद फोनों की कीमत: 3 लाख रुपये
पुलिस रिमांड का समय: 6 दिन

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.