फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं और फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो खबर आपके लिए ही है. नहीं करते हैं और दूसरे क्रेडिट कार्ड कंपनी वाले आपको ऑफर देकर नया क्रेडिट कार्ड लेने के लिए ललचा रहे हैं तब भी खबर आपके लिए ही हैं. शुरुआत में फ्लिपकार्ट ने अपना को ब्रांड क्रेडिट कार्ड एक्सिस बैंक के साथ मिलकर उतारा था.
Flipkart Axis Bank Credit Card ग्राहकों को झटका.
शुरुआत में बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड को जारी करते हुए या दावा किया था कि 5% अनलिमिटेड कैशबैक फ्लिपकार्ट की खरीदारी पर मुहैया होगा. लेकिन अब आम क्रेडिट कार्ड की तरह है ऑफर में इसको भी 1500 रुपए के लिमिट पर लगा दिया गया है. कई खरीदारी करने पर अब अधिकतम कैशबैक आपको 1500 रुपए प्रति आर्डर तक मिलेगा.
जैसे पहले अगर आप ₹50000 की खरीदारी करते हैं तो वैसी स्थिति में आपको ढाई हजार रु का कैशबैक उपलब्ध होता लेकिन अब बदले ऑफर के तहत कई प्रोडक्ट पर अब इसे महज 1500 रुपए का डिस्काउंट मुहैया होगा.
अतिरिक्त कार्ड रखने का नहीं मिला फायदा.
अब इस कार्ड को ले चुके लोग बेवजह कार्ड को ढो रहे हैं क्योंकि अन्य कार्ड जैसे एचडीएफसी बैंक इत्यादि के ऊपर भी 1500 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है। ऐसी स्थिति में पहले से एक कार्ड रख चुके लोगों को या बेवजह रखने जैसा लग रहा है। लेकिन कई प्रोडक्ट पर अब भी फ्लैट 5% डिस्काउंट उपलब्ध हैं लेकिन भविष्य में इसमें बदलाव होने पर ग्राहकों को और दिक़्क़त होगी।