भारत की ऑनलाइन दुकान Flipkart ने अपने इस साल के सबसे बड़े सेल का ऐलान कर दिया है. Big Savings Days के नाम से यह सेल 5 मई से शुरू होकर 10 मई तक चलेगा. 6 दिनों का चलने वाला यह महा सेल अपने साथ ढेरों ऑफर समेटे हुए हैं.
एक पर एक फ्री मिलेगा.
Flipkart के इस सेल में एक खरीदने पर एक फ्री जैसे ऑफर तो मिलेंगे हैं साथ ही साथ कई प्रोडक्ट पर 80% तक का डिस्काउंट भी मुहैया होगा. कंपनी ने अपने बैनर में यह भी बताया है कि कई प्रोडक्ट पर अब तक का सबसे बेहतरीन एमआरपी डिस्काउंट भी उपलब्ध रहेगा.
- खरीद सकेंगे इन सेगमेंट में सस्ता सामान.
- मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मुहैया होगा.
- फर्नीचर और गृह सज्जा के समान भी एक पर एक फ्री ऑफर के अंतर्गत आएंगे.
- मोबाइल पर सबसे बड़ा एमआरपी डिस्काउंट मिलेगा.
- लैपटॉप खरीदारी के लिए बेहतरीन छूट मुहैया कराया जाएगा.
- साइकिल, स्पोर्ट्स इत्यादि पर भी बंपर डिस्काउंट मिलेंगे.
- कपड़ों के ऊपर भी अच्छी खरीदारी की जा सके इसके लिए एक ही साथ कई ऑफर एक ही प्रोडक्ट पर लागू किए जाएंगे.
बिना पैसे के भी मिलेगा समान.
Flipkart पर इस बार खरीदारी करने के लिए अगर आपके पास डाउन पेमेंट या तुरंत पैसे देने के लिए राशि उपलब्ध नहीं है तब भी आप खरीदारी कर पाएंगे. Flipkart के द्वारा Flipkart पे लेटर फीचर लाया गया है जिसके जरिए वह आज आपके पैन कार्ड के साथ ही एक इंस्टेंट क्रेडिट मुहैया हो जाएगा. इस क्रेडिट लिमिट के भीतर आप जो खरीदारी करना चाहे Flipkart से कर सकेंगे.
अनलिमिटेड कैशबैक का तोहफा.
Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कस्टमर के लिए 5% का अनलिमिटेड कैशबैक हर एक पेमेंट पर मुहैया होगा जो कि एक अतिरिक्त सेविंग के तौर पर इस्तेमाल होगा.