गर्मी का आलम यह है कि हर शहर में कम से कम 10000 से ऊपर एयर कंडीशन खरीदे गए हैं. इसका दुष्प्रभाव यह पड़ा है कि लगभग हर शहर में बिजली की खपत काफी ज्यादा बढ़ी है और बिजली आपूर्ति कम होने की वजह से कई इलाकों में बिजली का स्तर डाउन है तो कहीं पर बिना वोल्टेज के डिब्बी बारकर बत्ती बिजली जला रही है.
एयर कंडीशनर लगाने के बाद भी नहीं मिल रहा है गर्मी से राहत.
प्रमुख शहरों की बात करें तो लगभग हर जगह पर कम वोल्टेज की शिकायतें आ रही हैं. एयर कंडीशन दीवाल पर लटका हुआ है लेकिन उससे ठंडी हवाएं नहीं आ रही हैं. कारण शहर में बढ़े हुए लगातार एयर कंडीशन के लोग और कम बिजली आपूर्ति हैं.
एयर कूलर ही करेगा ठंडा.
देखिए जो लोग एयर कूलर खरीद रहे हैं वह पहले समझ ले कि आप वैसे लोगों में से हैं जिसको प्रकृति की चिंता है. एयर कंडीशन से जहां प्रकृति को काफी नुकसान होता है वही एयर कूलर का इस्तेमाल करने वाले लोग बिना प्रकृति को नुकसान पहुंचाए हुए प्राकृतिक रूप से अपने कमरों को ठंडे करने के कोशिश में रहते हैं.
मध्यम वर्गीय परिवार के लिए ₹5000 के भीतर उपलब्ध है कूलर.
दूसरा चीज है कि एक सर्कुलर खरीदने वाला व्यक्ति दो पहिया खरीदने वाला मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है. जिसको केवल ठंडी हवाएं ही नहीं बल्कि बिजली बिल के ऊपर बचत भी चाहिए होता है साथ ही साथ खरीदने की लागत भी कम रखने की इच्छा होती है.
ऐसी स्थिति में 5000 के भीतर कुछ इन कूलर को आप देख सकते हैं.
KOLDENCOOLER 24L बेहतरीन नया डिजाइन के साथ Flipkart पर लिस्ट हो चुका है और साथ ही साथ या लोगों के बजट में भी उपलब्ध है. ₹5000 के कीमत में आने वाला या कूलर सपरिवार आनंद देने लायक डिजाइन किया गया है.
Orient Electric 20 L Room cooler भरोसेमंद ओरिएंट कंपनी के तरफ से हैं और यह हम बेस्टसेलर भी है. Flipkart पर इसकी कीमत ₹4999 हैं वहीं इस पर Flipkart एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की तरफ से खरीदारी करने पर अतिरिक्त 5% का कैशबैक उपलब्ध है.
दोनों कूलर की बात की जाए तो इस पर अतिरिक्त एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने वाले लोगों को ₹500 तक का डिस्काउंट आसानी से मुहैया हो सकता है जिसके वजह से इसकी कीमत महज ₹4500 पड़ेगी. उम्मीद है कि इस गर्मी के मौसम में हमने अपनी जानकारियों से आपको कुछ राहत दिया होगा.
खरीदने के बाद हम जैसे राइटर को थोड़ा याद करके परिवार के साथ मुस्कुरा जरुर लीजिएगा. हमें भी अच्छा लगेगा और अगर आपको सजेशन में कोई कमेंट या अन्य कूलर या कोई भी अन्य सुझाव देने हैं तो वह हमें जरूर लिख भेजिएगा.