Flipkart iPhone 13 (128 GB) Order Cancel: बड़े जतन से आईफोन (iPhone) खरीदा. पेमेंट भी कर दिया. ऐप पर किस दिन मिलेगा उसकी डेट भी आ गई, लेकिन फिर एक मैसेज आया. आपका ऑर्डर कैंसिल. फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल में अगर ऐसा आपके साथ हुआ है तो आप अकेले नहीं हैं. कई सारे कस्टमर इस परेशानी से जूझ रहे. बहुतों ने तो सोशल मीडिया पर ऑर्डर का स्क्रीन शॉट डालकर अपनी खीझ भी जाहिर की.
Flipkart से iPhone 13 128 GB मात्र 35 हज़ार में ख़रीदने वालों के साथ झोल
सस्ता आईफोन मिलने के चक्कर में लोगों के साथ बड़ा खेला हुआ है. प्रणीत एम नाम के यूज़र को iPhone 13 केवल 35 हज़ार रुपये में मिल गया था. पर दो दिन बाद ही उनका ऑर्डर कैंसिल हो गया. उन्होंने फ्लिपकार्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पूछा,
“कस्टमर केयर में शिकायत कैसे करें?”
how to complain in Consumer court any one please help me #FlipkartBigBillionDays #Flipkart @Flipkart @flipkartsupport pic.twitter.com/PIpmy2BKq9
— PraneethMP (@mohanumpraneeth) September 24, 2022
मानव नाम के ट्विटर हैन्डल से ट्वीट किया गया जिसमें सेल को स्कैम बताया गया है. ट्वीट में लिखा है कि प्रोडक्ट आने से सिर्फ एक दिन पहले ऑर्डर कैसे कैंसिल हो रहे. अब तो नया स्टॉक भी नहीं है.
https://twitter.com/Manav18812537/status/1573731566677004288?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1573731566677004288%7Ctwgr%5E36934f5003117dc56c2c7f82d619df304eb91657%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Ftechnology%2Fpost%2Fflipkart-sale-iphone-13-orders-cancelled-even-stock-is-not-available
राकेश नाम के यूज़र ने लिखा,
“वैसे नकली फ्लिपकार्ट पहले सेल प्राइस 50 हज़ार बताता है, फिर थोड़ी देर बाद 50 से 52 फिर 54 और फिर 57 करता है. इसलिए फ्लिपकार्ट एक घटिया प्लैटफॉर्म लगता है पर क्या करें ज्यादातर स्मार्टफोन वहीं मिलते हैं. एफ से फ्लिपकार्ट, एफ से फ्रॉड.”
Waise nakli @Flipkart sale price logo se iPhone 50k price bulwaata hai,
Lakin thodi hi deer baad price 50 se 52 phir 54 aur phir 57 karta haiIsiliye Flipkart ek cheap platform hi lagta hai but kya karein mostly smartphone wahi milte hain !
* F for Flipkart & F for Fraud *
— Rakesh (@GyanTherapy) September 23, 2022
ऐसे एक दो नहीं, कई यूज़र्स हैं. ट्वीट्स की लाइन लगी हुई है.
इस बार फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन सेल (Big Billion Day Sale) 23 सितंबर से शुरू हुआ. सेल के स्टार्ट होने से पहले ही Apple का iPhone 13 सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ था. कयास लग रहे थे कि फोन 50 हज़ार रुपये से कम में मिल सकता है. हुआ भी ऐसा. आईफोन 13 का 128 जीबी मॉडल कई लकी यूजर्स को 40 हजार तक में मिल गया. पर अब कई सारे यूजर्स को ऑर्डर कैंसिल होने के मैसेज आ रहे हैं
ऐसा भी नहीं है कि ये पहली बार हुआ है.
ई-कॉमर्स वेबसाइट का पिछला रिकॉर्ड भी ऐसा ही रहा है. कुछ साल पहले जब मैंने फ्लिपकार्ट से iPhone 11 प्रो मैक्स ऑर्डर किया तो पहले अलग-अलग डेट बताई गई और फिर फाइनली ऑर्डर कैंसिल कर दिया गया. सेलर्स बिना किसी कारण के ऑर्डर कैंसिल कर देते हैं और फ्लिपकार्ट की तरफ से कोई कारण नहीं बताया जाता है.
एक बात और, कोई एक सेलर ऐसा कर रहा हो वो भी नहीं. बल्कि अलग-अलग विक्रेता ऐसा करते दिख रहे हैं. बात सिर्फ ऑर्डर कैंसिल तक सीमित नहीं है. आईफोन 13 की उपलब्धता भी अचानक से कम हो गई है. आईफोन का बेस मॉडल जो 128 जीबी का है, वो अब उपलब्ध नहीं है. ऐसा सिर्फ एक डिलेवरी लोकेशन पर नहीं बल्कि देश की बाकी लोकेशन पर भी हो रहा है.