वेलेंटाइन वीक आ गया, गर्लफ्रेंड है तो प्रेमी को कई ऑफर खोजने पढ़ रहे हैं जिससे अगले वेलेंटाइन वीक में भी साथ बना रहे. इसी बीच हाथ पकड़कर खूब शॉपिंग हो रही है और अगले वैलेंटाइन लिखकर कम से कम हाथ पकड़े रखने की उम्मीद और जद्दोजहद जारी हो रही है.
इसी का फायदा भरपूर मीडिया वाले भी उठा रहे हैं और आपको ऑफर के नाम पर तरह-तरह के हेड लाइन दे रहे हैं जिससे आपको लगता है कि आईफोन 13 महज 25-30 हजार में दिला कर कम से कम अगले 13 महीने का रिश्ता पक्का कर लेंगे.
Iphone 13 मिल रहा है 33 हज़ार में.
Flipkart, Amazon पर ऑफर के तहत आप यह फोन अभी 33 हजार रुपए के लपेटे में खरीद सकते हैं लेकिन इसके आगे की कहानी बताने के लिए ही हमने आपको इस लेख पर बुलाया है. वरना अगर सब कुछ इतना आसान होता और सामान्य होता तो मुझे यह लेख लिखने की जरूरत नहीं होती बल्कि आप अब तक खरीद चुके होते हैं और वैलेंटाइन फोटो खींचकर स्टेटस में लगा रहे होते हैं.
क्या चल रहा है ऑफर.
ऑफर ऐसा है कि अगर आपके पास कोई ओल्ड फोन एक्सचेंज करने के लिए है तब अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू कहता है ₹23000 की छूट आईफोन पर मुहैया कराई जा सकती है लेकिन कीमत 50000 के आसपास रखी गई है.
यहां चल रहा है खेल.
किसी भी फोन को देने से आपको ₹23000 की छूट नहीं मिलेगी बल्कि ओल्ड फोन महज अधिकतम एक तिहाई दाम में बिकते हैं अर्थात इसके लिए आपको कम से कम 60000₹ से ₹70000 तक का फोन एक्सचेंज के लिए डालना होगा तब जाकर आपको यह कीमत मिलेगी.
सारांश बस यही है कि कोई भी खबर और हेड लाइन देखकर खबरों पर भरोसा ना करें बल्कि खुद उसका सत्यापन करें और ना मन लगे तो हमारा gulfhindi.com जरूर पढ़ ले इस पर हम ऐसे खबरों की क्लास लगाते रहते हैं.