भारत में यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मार्ग के साथ-साथ अब एयर कनेक्टिविटी के ऊपर भी फोकस काफी तेजी से बढ़ा है. लगभग मध्यम आकार के शहरों को हवाई मार्ग से कनेक्ट करने के लिए कई विकल्प मौजूद हो चुके हैं. अब इस क्षेत्र में रीजनल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक और कंपनी मार्केट में पहुंच चुकी है. Fly91 नाम की एक कंपनी जल्द ही लोगों के लिए सेवा देना शुरू कर देगी.
Fly91 को नागर विमानन मंत्रालय से NOC सर्टिफिकेट मिल गया है. कंपनी जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फ्लाइट संचालन करेगी. यह कंपनी लोगों को शुरुआत में रीजनल कनेक्टिविटी के तरह प्रमुख शहरों के लिए हवाई सेवाएं किफायती दरों पर मुहैया कराएगी.
कंपनी के प्रबंधन ने बताया कि यात्रा सेवाएं इस प्रकार सहूलियत से होंगी कि किराए लगभग प्रीमियम ट्रेनों के सेकंड एसी किराया और सामान्य मेल एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी के किराए के बराबर आएंगी. इतना ही नहीं पहले से बुक कराने वाले लोगों को और भी अधिक किराए में रियायत मिलेगी.
इस कंपनी को किंगफिशर एयरलाइंस के वरिष्ठ कार्यकारी रह चुके मनोज चाको और फेयरफैक्स इंडिया के पूर्व प्रमुख हर्ष राघवन द्वारा संचालित किया जाएगा। यह कंपनी अक्टूबर महीने से सेवाओं के लिए भारतीय मार्केट में शुरू हो सकती हैं।