दुबई की Flydubai के द्वारा नए स्थान के लिए विमान के संचालन की घोषणा की गई है। एयरलाइन ने कहा है कि दोनों शहरों के लिए आवागमन की डायरेक्ट सेवा जल्द ही शुरू की जाएगी। यह अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रैवल सेवा जल्द ही शुरू की जाने वाली है।
कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
बताते चलें कि यह संचालन Dubai (DXB) और Pisa (PSA) के बीच शुरू की जाएगी। दोनों शहरों के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसका ख्याल रखा जाएगा। दोनों शहरों के बीच विमान की सेवा 1 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी।
अब Flydubai के द्वारा Catania (CTA), Milan-Bergamo (BGY), Naples (NAP), Olbia (OLB), और Pisa (PSA) के लिए विमानों की सेवा दी जाएगी। दोनों शहरों की बीच फ्लाइट की सेवा शुरू हो जाने के बाद इकोनामिक और कमर्शियल क्षेत्र में विस्तार की संभावना होगी। Airline के द्वारा पैसेंजर्स की कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है।