भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से दुबई जा रहे यात्रियों के लिए दिशानिर्देश

flydubai ने भारत, पाकिस्तान, नेपाल और श्रीलंका से दुबई जा रहे यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। एयरलाइन ने बताया कि यह फैसला एयरपोर्ट पर अधिकारियों को सहूलियत के लिए लिया गया है।

यात्रियों को प्रस्थान के 4 घंटे के अंदर rapid पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य था

बताते चलें कि यात्रियों को प्रस्थान के 4 घंटे के अंदर rapid पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य था। यह नियम अभी भी लागू है लेकिन समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। यानी कि यात्री अब प्रस्थान के 4 घंटे की बजाए 6 घंटे के अंदर का रैपिड पीसीआर टेस्ट करा सकते हैं।

यह नियम है जरूरी

यात्रियों के पास 5 अगस्त 2021, के बाद General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा दी गई अनुमति होनी चाहिए। वहीं प्रस्थान के 48 घंटे के अंदर का QR code के साथ नेगेटिव पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी होना चाहिए।

 

18 August यानि कि आज से चुनिंदा शर्तों के साथ दुबई में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है

गौरतलब, नेपाल और श्रीलंका में फंसे UAE residents और valid Dubai visas होल्डर्स को 18 August यानि कि आज से चुनिंदा शर्तों के साथ दुबई में प्रवेश की अनुमति दे दी गई है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.