Electric car के बाद अब उड़ने वाली कार आई
दुनिया भर में जहां कम्पनियां तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं उससे यह साफ है कि आने वाले दिनों में सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों का दिखना आम बात हो जायेगा। मार्केट में आए दिन लांच हो रही इलेक्ट्रिक वाहनों को देखें तो यह अब सामान्य बात हो चुकी है और सरकार समेत ग्राहक इसे लेकर खूब उत्साहित हैं और योजनाएं बना रहे हैं।
काश, उड़ती मेरी कार
सड़कों पर इलेक्ट्रिक कार का चलना जिस तरह सामान्य होने वाला है उसी तरह आसमानों में भी उड़ते गाड़ियों की भी बात सामान्य हो जायेगी। आसमान में चलती गाड़ियों की कल्पना आपने तब जरूर की होगी जब आप ट्रैफिक में फंसे होंगे। आपके मन में एक ख्याल जरूर आया होगा कि काश मेरी कार उड़ती होती और मैं उड़कर इस ट्रैफिक से निजात पा लेता।
XPENG AEROHT's flying car, X2, set off for its first public flight in Dubai just a few weeks ago. With both driving and flying modes, the next generation of flying car, X3, will help those needing to travel short distances quickly and at low altitudes. #XPENGTechDay pic.twitter.com/GNWMl7jUxD
— XPENG (@XPengMotors) October 24, 2022
आपकी यह कल्पना जल्द पूरी हो जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार Chinese electric vehicle (EV) बनाने वाली कंपनी Xpeng इस दिशा में एक कदम आगे है और आसमान में उड़ने वाले कारों पर काम कर रहा है। कम्पनी ने ‘टेक डे इवेंट’ (Tech Day Event) में फ्लाइंग कार के लेटेस्ट मॉडल X3 को दिखाया है।
XPeng X2 की खासियत
बताते चलें कि यह कार मैनुअल और ऑटोनॉमस दोनो ड्राइविंग मोड पर काम करेगी। इससे पहला वर्जन XPeng X2 है। इसके वजन को कम करने और मजबूती के लिए कार्बन फाइबर से बनाया गया है। यह 500 किलो वजन तक उठा सकती है। कार ने दुबई में करीब 90 मिनट की सफल उड़ान भरी है।
करीब 90 मिनट की सफल उड़ान भरने में सक्षम है XPeng X2 कार। दुबई दुनिया का सबसे एडवांस शहर है इसलिए कम्पनी ने इसे चुना है।
X2 flying car's first public flight is officially launched. Let's take a look at the scene together! #XPENGAEROHT #GITEXGLOBAL #FutureIsNow #FlyingCar pic.twitter.com/5o7JKKFe9f
— XPENG AEROHT (@XPENG_AEROHT) October 11, 2022