65 पैसे गिरकर डालर के मुकाबले 82.50 पर पहुंचा रुपया. घरेलू शेयर बाजारों में बिक्री के दबाव और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के मूल्य में वृद्धि के चलते मंगलवार को रुपया 65 पैसे लुढ़ककर डालर के मुकाबले एक माह के निचले स्तर 82.50 के स्तर पर बंद हुआ।

 

विदेशों से भारत भेजने वाले पैसे अब पहले की तुलना में ज़्यादा मिलेंगे और इसका सीधा फ़ायदा उन सारे प्रवासी कामगारों को होगा जो इस वक़्त विदेशों में अपनी कमाई कर रहे हैं. भारत के ज़्यादातर लोग अरब और खाड़ी देशों में कार्य करते हैं तो उन सारे लोगों को बढ़े हुए रेट का फ़ायदा मनी एक्सचेंज काउंटर पर मिलेगा वहीं Remittance करने के उपरांत भी उनके बैंक में ज़्यादा पैसे आएंगे.

 

UAE, Dubai में काम करने वाले प्रवासी.

रिकॉर्ड स्तर पर अभी AED ट्रेड कर रहा हैं जिसके वजह से आज का भाव आपको 1 AED = 22.51 INR मिलेगा

 

Saudi में काम करने वाले प्रवासी.

सऊदी रियाल आज 21.99 रुपये है.

 

कुवैत में कम करने वाले प्रवासी.

1 KWD = 269.20 INR

 

 

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया कमजोरी के साथ डालर के मुकाबले 81.94 के स्तर पर खुला और 82.50 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान रुपया 81.94 के उच्च स्तर और 82.63 के निम्न स्तर तक पहुंचा।

इससे पहले सोमवार को रुपये में डालर के मुकाबले 52 पैसे की गिरावट रही थी. दूसरी ओर बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 208.24 अंक गिरकर 62,626.16 अंक पर और Nifty 58.30 अंक गिरकर 18,642.75 के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में Brent Crude 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.22 डालर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment