फंसे प्रवासियों के लिए एक नई खबर
भारत में फंसे प्रवासियों के लिए एक नई खबर सामने आ रही है। Federal Authority for Identity and Citizenship के प्रवक्ता Brigadier Khamis Al Kaabi ने बताया कि यूएई यात्रा करने वाले लोगों के लिए नए निर्देश दिए गए हैं। अब विदेशी टीकाकरण सर्टिफिकेट को यूएई में मान्यता दे दी गई है।
यूएई में मान्यता प्राप्त Covid-19 vaccines लेने वाले यात्रियों को ICA app और website पर अपनी तथा वैक्सीन की जानकारी का पंजीकरण कर लेना चाहिए
मंगलवार को बताया गया कि यूएई में मान्यता प्राप्त Covid-19 vaccines लेने वाले यात्रियों को ICA app और website पर अपनी तथा वैक्सीन की जानकारी का पंजीकरण कर लेना चाहिए। लेकिन यह बात ध्यान में रखें कि सिर्फ उसी वैक्सीन का सर्टिफिकेट चाहिए होगा जो कि यूएई में मान्यता प्राप्त हो।
बाहर फंसे हुए Dubai visa holders अब Abu Dhabi यात्रा कर सकते हैं
बताते चलें कि पंजीकरण की प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी। Etihad Airways ने बताया कि बाहर फंसे हुए Dubai visa holders अब Abu Dhabi यात्रा कर सकते हैं। यानी कि 15 अगस्त से फंसे हुए लोग अपनी यात्रा प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे।
दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए Covid-19 vaccination certificate की जरूरत नहीं होगी
वहीं India, Pakistan, Sri Lanka और Nepal से दुबई जाने वाले यात्रियों के लिए Covid-19 vaccination certificate की जरूरत नहीं होगी। ध्यान रहे कि यह नियम सिर्फ दुबई में ही लागू हुआ है।