पूरी खबर एक नजर,
- सोने की तस्करी की कोशिश
- चार भारतीय नागरिकों को भारी मात्रा में सोने के साथ गिरफ्तार किया गया
तस्करी की कोशिश
भारत में फिर से सोने की तस्करी की कोशिश की गई है। दो अलग अलग मामले में चार भारतीय नागरिकों को भारी मात्रा में सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है। सोने की तस्करी दुबई से की गई है। आरोपी दुबई से भारत आए थे।
In 2 separate cases, 4 Indian nationals have been arrested by Customs at IGIA after recovery of 477 gms and 466 gms of gold ftom them. The collective value of the hold comes to Rs. 44 lakhs. These 4 pax were coming from Dubai pic.twitter.com/fxwVouaoPQ
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) May 22, 2022
IGI कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा
बताते चलें कि IGI कस्टम अधिकारियों ने बताया है कि एयरपोर्ट पर 477 gms और 466 gms सोना जब्त किया गया है। जब्त किए गए सोने की कीमत Rs. 44 लाख है।