सभी देशों ने अनेकों तरह की पाबंदी लगानी शुरू कर दी है
बढ़ते कोरोना के कारण सभी देशों ने अनेकों तरह की पाबंदी लगानी शुरू कर दी है। इसी बीच उल्लंघन कम करने के लिए जांच प्रक्रिया भी तेज कर दी गई हैं।
अधिकारीयों ने 2,202 facilities की जांच की
कहा गया है कि इस बाबत किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रविवार को अधिकारीयों ने 2,202 facilities की जांच की, ताकि पता लगाया जा सके सभी के पास लाइसेंस है और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं।
4 प्रतिष्ठानों को बंद किया गया
इस जांच के दौरान 22 firms को चेतावनी दी गई। दुबई नगरपालिका हर रोज जांच कर रही है ताकि कोरोना पर लगाम लगाया जा सके। बताते चलें कि 4 प्रतिष्ठानों को बंद भी किया गया।