व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी
आजकल व्हाट्सएप मैसेंजर ऐप का इस्तेमाल हर इंसान करता है। ज्यादातर लोग इसे इस्तेमाल करने में आसान मानते हैं और ऐसा है भी। लेकिन इसी के जरिए मासूम लोगों के फंसाया भी जाता है। व्हाट्सएप पर कई तरह के ऐसे मैसेज आते हैं जिसमें लोगों को पैसे के लालच में फंसाने की कोशिश की जाती है।
इस तरह का मैसेज लोगों को लगातार मिल रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि एक लकी ड्रॉ के तहत आपका नंबर सिलेक्ट किया गया है और आपने खाते में लाखों की संख्या में पैसे पहुंचाए जायेंगे। यह फ्रॉड है।
क्या लिखा है मैसेज में ?
मैसेज में लिखा है कि आपने केबीसी की तरफ से 25 लाख रुपए जीत लिया है। इसकी घोषणा दुबई एयरपोर्ट टर्मिनल 1 पर यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन रशीद और अमिताभ बच्चन, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से चयन किया गया है जिसमें आपको पैसे पाने के लिए लॉटरी विजय कुमार से संपर्क करना होगा।
इस मैसेज में अभी कहा गया है कि लॉटरी में भाग लेने के लिए आपने कहीं से कोई टिकट नहीं खरीदा है और इसकी जरूरत भी नहीं है। इस मैसेज में व्हाट्सएप नंबर दिया जा रहा है जिसमे कहा जा रहा है कि आपको केवल इस नंबर पर संपर्क करना है और रकम आपके खाते में आ जायेगा।
इस बात का रखें ध्यान
आपको यह जानना जरूरी है कि यह सारे फ्रॉड कर आपको फसाने की साजिश है। दुनिया में कहीं भी इस तरह की कोई प्रतियोगिता आयोजित नहीं की जाती है जिसमें बिना भाग लिए किसी भी व्यक्ति को इनाम मिले। किसी तरह की प्रतियोगिता या लॉटरी में जीतने के लिए उस में भाग लेना अनिवार्य होता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आप इन नंबरों की शुरुआत में देखेंगे तो यह नंबर +92, +1 आदि से शुरू होते हैं।
+92 पाकिस्तान के नंबर की शुरुवात का कोड है, जैसा कि हमारे भारत में +91 है। यानी कि विदेशों में बैठे लोग 2500000 लॉटरी के नाम पर आप को ठगने की तैयारी करते हैं। मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहले मासूम लोगों को इस तरह का मैसेज दिया जाता है और उन्हें व्हाट्सएप नंबर पर कॉल करने के लिए उत्तेजित किया जाता है। जब वह नंबर पर कॉल करते हैं तो उन्हें एक एप्प डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, ऐप को डाउनलोड करने के बाद उसमें कोड डालने के बाद मोबाइल का सारा कंट्रोल आरोपियों के पास चला जाता है जिसके बाद वह आपका अकाउंट साफ कर देते हैं। यह भी ध्यान रखें कि आरोपी लगातार इस तरह के मैसेज करके लोगों को यकीन दिलाने की कोशिश करते हैं कि वास्तव में उनकी लॉटरी लगी है।
इस तरह के मैसेज कॉल को न करें रिसीव, फोन हो सकता है हैक
अधिकारियों का कहना है कि इस नंबर से आने वाले कॉल या फिर किसी भी विदेशी नंबर से आने वाले कॉल को अटेंड ना करें क्योंकि आपका फोन हैक हो सकता है। यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि जब आपने कहीं भाग ही नहीं लिया है तो आपको 25 लाख की लॉटरी क्यों लगेगी।
लॉटरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोग रहें सतर्क
साथ ही अगर आप हमेशा लॉटरी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं तब भी अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही कोई अगला कदम उठाए।
अरब में लकी ड्रॉ में चमकती है किस्मत, लेकिन खबरों में आने वाले और लॉटरी जीतने वाले लोग वैध तरीके से भाग लेते हैं
आपने ऐसी खबरे देखी होंगी जिनमें संयुक्त अरब अमीरात में कई तरह के इनामी लॉटरी का आयोजन किया जाता है और चुने हुए विजेताओं को लाखों करोड़ों का इनाम दिया जाता है। Mahzooz समेत ऐसे कई तरह के आयोजन होते हैं जिनमें ग्राहकों की किस्मत चमकती है और वह चुटकी में मालामाल हो जाते हैं। लेकिन इसमें जितने के लिए भाग लेना अनिवार्य है। साथ ही यह प्रतियोगिता वैध होते हैं। मासूम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होने के कारण आरोपी इसी तरह कलालच देते हैं ताकि पीड़ित को लगे कि वाकई में उसकी भी कुछ ऐसी ही लॉटरी लगी है।