ख़बर की सत्यता की जांच करनी जरूरी
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों का विश्वास करने से पहले इसकी सत्यता की जांच कर लेना जरूरी है। साइबर अपराधियों के बढ़ते कदम को रोकने के लिए खबरों के प्रति जागरुकता जरूरी है। लोगों को यह सलाह दी जाती है कि अगर किसी तरह की खबर आपके पास पहुंचती है तो तुरंत इसकी सत्यता की जांच करने के बाद ही आगे बढ़ाएं।
इसके अलावा सरकारी संस्थाओं के द्वारा भी इन खबरों की सत्यता की जांच के लिए अहम कदम उठाए जाते हैं।
Prime Minister Free Laptop Scheme 2023 को लेकर पहुंच रही है खबर
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि Prime Minister Free Laptop Scheme 2023 के तहत युवाओं को सरकार की तरफ से फ्री में लैपटॉप दिया जा रहा है। अगर आपके पास भी इसी तरह का खबर पहुंचा है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि यह खबर फर्जी है।
A notice is circulating on social media that claims that the Government Of India is offering free laptops to youth under the Prime Minister Free Laptop Scheme 2023#PIBFactCheck
✔️The notice is #FAKE
✔️No such scheme is being run by the @EduMinOfIndia, GOI pic.twitter.com/axwfPa0iRn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 26, 2023
फर्जी है खबर
PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को फर्जी पाया है यानी कि सरकार की तरफ से ऐसी किसी तरह की योजना नहीं चलाई जा रही है। अगर आपके पास इस तरह की कोई भी खबर पहुंच रही है तो उसका यकीन नहीं करें वरना आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।