विदेश जाने के लिए पंजीकृत एजेंटों ही लें सहारा
विदेश जाने के इच्छुक यात्रियों को बार बार यह चेतावनी दी जाती है कि पंजीकृत एजेंटों के माध्यम से ही टिकट बुकिंग करवा वरना भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दास ओवरसीज टेस्ट सेंटर नामक नकली कंपनी खोलकर विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की गई है। इस कंपनी ने देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, आजमगढ़, मऊ के साथ बिहार के युवाओं के साथ ठगी की है।
पीड़ितों से ओमान भेजने के नाम पर 40 हज़ार रुपए और आर्मेनिया भेजने के लिए 70 हजार रुपये लिए थे। फिर इन्हें मुंबई भेज दिया गया था। वहां पहुंचकर पता चला कि करोड़ों रुपए की ठगी की गई है। उनका विदेश का टिकट भी कैंसिल कर दिया गया।
टूरिस्ट वीजा पर भेज रहे थे उन्हें
बाद में पीड़ितों को यह आभास हुआ कि उन्हें टूरिस्ट वीजा दिया गया था। पीड़ितों को बताया गया था कि विदेश में काम करने के लिए पहले टूरिस्ट वीजा दिया जाता है और फिर बाद में वहां पहुंचकर एम्प्लॉयमेंट वीजा दे दिया जाता है।
बताते चलें कि आरोपियों ने करीब 120 लोगों को ठगी कर मुंबई भेज दिया था। वहां जब पता चला कि टिकट कैंसल कर दिया गया है तो वह काफी दुखी हो गए थे। मामले की जांच जारी है।